CG : बस्तर ऑलंपिक के जोन स्तरीय कार्यक्रम का छिंदगढ़ में भव्य शुभारंभ

सुकमा। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा जिला सीईओ मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन में छिंदगढ़ विकासखंड में बस्तर ऑलंपिक के जोन स्तरीय कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दीपिका सोरी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, एकता और आत्मविश्वास का प्रतीक है।

हर खिलाड़ी को खेल भावना के साथ मैदान में उतरना चाहिए।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का प्रारंभ बालिका दौड़ एवं 200 मीटर रेस से हुआ, जिसका शुभारंभ सोरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। खिलाड़ियों के उत्साह और दर्शकों की तालियों से पूरा मैदान गूंज उठा।

बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता जोन स्तर में 8 नवंबर तक चलेगा। प्रशासन द्वारा बस्तर अंचल के ग्रामीण युवाओं को खेल के माध्यम से एकजुट कर उन्हें प्रोत्साहित करने का यह सराहनीय प्रयास जनमानस में उत्साह का संचार कर रहा है।

कार्यक्रम ने छिंदगढ़ में न केवल खेल की भावना को प्रज्वलित किया, बल्कि शासन-प्रशासन की खेल प्रतिभा संवर्धन के प्रति प्रतिबद्धता को भी सशक्त रूप से प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर एसडीएम विजय प्रताप खेस, जनपद सीईओ ओ.के. गुप्ता, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a comment