रायपुर । राजधानी रायपुर के गोबरा नवापारा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल, एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वारदात के बाद पुलिस की टीम ने पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के कोड़ीपारा का है।
यहां एक बेटे ने अपने ही पिता पर धारदार हथियार से वार कर दिया। इस हमले में पिता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान घायल पिता की मौत हो गई। पिता की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया। फ़िलहाल पुलिस की टीम आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।