भोपाल
को फिर एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है, जिसके प्रभाव से 7 मार्च से एक बार फिर मध्य प्रदेश में हल्की बारिश का दौर शुरू हो सकता है। हालांकि उत्तर भारत की सर्द हवाओं और वातारवण में नमी के चलते एक कहीं कहीं बौछारें हो रही है। एमपी मौसम विभाग MP Weather Department) ने आज 5 मार्च 2022 शनिवार को 4 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है और 16 किमी/ घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार है।
मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में एक साथ 3 सिस्टम एक्टिव है।पहला एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर पर बना हुआ है, जिसके प्रभाव से दूसरा उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात भी बन गया है। इसके अलावा तीसरा बंगाल की खाड़ी में एक गहरा अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है।इन तीनों वेदर सिस्टमों के चलते हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है।यही कारण है कि प्रदेश के जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो रही है।
मौसम विभाग (MP Weather Forecast ) की मानें तो जम्मू कश्मीर में 5 मार्च को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे राजस्थान में चक्रवातीय घेरा विकसित होगा। इसके चलते 7 मार्च को ग्वालियर चंबल और इंदौर संभाग में बादल छा सकते है और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है।शनिवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ के भी उत्तर भारत को प्रभावित करने की संभावना है।शनिवार को छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, नरसिंहपुर, डिंडोरी, अनूपपुर, बैतूल जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। प्रदेश के शेष क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।