राजनांदगांव | मवेशियों को नागपुर के कत्लखाना ले जा रहे तीन आरोपियों को चिचोला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पिकअप वाहन में तीन भैंसों को भरकर नागपुर ले जा रहा थे।
चिचोला पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन से मवेशियों को कत्लखाना ले जाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने छुरिया मोड़ में नाकेबंदी की। जहां पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 05 एआर 2484 को रोककर जांच की गई। जिसमें तीन नग भैंस बरामद हुआ। गाड़ी से पुलिस ने आरोपी योगेंद्र उर्फ सोनू, दीनू उर्फ जीवनलाल और विजय बन्ते को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें जेल भेज दिया गया है।