अंबागढ़ चौकी, राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर ग्राम जिर्राटोला एवं ग्राम कुमली में विधिक साक्षरता शिविर लगाया। अधिकार मित्र जयप्रकाश साहू ने ग्रामीणों को उनके अधिकारों व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की विधिक सहायता योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि संविधान से कई मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य ही लोगों के अधिकारों को संरक्षित करना, वंचितों को मुफ्त विधिक सहायता दिलाना व उनके कार्यस्थल में जाकर उन्हें कानूनी जागरूकता से विषयों की जानकारी प्रदान करना है। ग्रामीणों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, नालसा की जागृति, आशा कार्यक्रम व साथी मिशन तथा मुफ्त हेल्पलाइन नंबर 15100 व 13 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत के बारे में बताया। निशुल्क विधिक सहायता के पाम्पलेट वितरण किया गया।