राजनांदगांव, सोमनी इलाके के सांकरा में मौजूद श्रीलेम क्राफ्ट प्लांट में भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना शुक्रवार देर रात हुई। जिसमें लाखों रुपए के नुकसान की आशंका प्लांट प्रबंधन ने जताते हुए सोमनी पुलिस से शिकायत की है।
रात में प्लांट में अचानक तेजी से आग फैलने लगी। जिससे प्लांट के भीतर रखे कच्चा माल, रेडी मटेरियल सहित मशीनों और दूसरे सामान खाक हो गए। मजदूरों ने आग की सूचना पुलिस व प्रबंधन के अफसरों को दी। इसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियों से आग पर काबू पाने का काम शनिवार सुबह तक जारी रही।