Rajnandgaon : 18 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

राजनांदगांव, न्यू स्टार नवयुवक मंडल सिंघोला प्रीमियर लीग 2025 के तत्वावधान में सामाजिक सरोकार की भावना के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर मां भानेश्वरी देवी धाम सिंघोला में 18 दिसंबर को आयोजित होगा।

आयोजन स्थल शासकीय प्राथमिक शाला सिंघोला, जिला राजनांदगांव निर्धारित किया गया है। शिविर का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। आयोजकों द्वारा बताया गया कि रक्तदान के साथ-साथ यातायात सुरक्षा एवं जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक रक्तदाता को हेलमेट एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मेरा परिवार-रक्तदाता परिवार की भावना को सशक्त करने का संदेश भी दिया जाएगा। आयोजन में न्यू स्टार नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहेगा। कार्यक्रम की अगुवाई छनेंद्र कुमार साहू (अध्यक्ष) करेंगे। वहीं मुकेश कुमार साहू (उपाध्यक्ष), गिरधारी धनकर (सचिव), रूपेन्द्र साहू (सह-सचिव), राधे साहू (संगठन सचिव), राकेश साहू (कोषाध्यक्ष) एवं हरीश चंद्राकर (सह-कोषाध्यक्ष) आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a comment