राजनांदगांव, एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव (शहरी) अंतर्गत 6 पालना कार्यकर्ता एवं 6 पालना सहायिका के लिए प्राप्त आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था।
प्रथम मूल्यांकन समिति बैठक में बख्शी वार्ड 4 में संचालित पालना केन्द्र सहायिका के लिए प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी पश्चात तैयार प्राविधिक मूल्यांकन पत्रक में वरीयता क्रमांक 1 में यामिनी साहू द्वारा प्रस्तुत 60 प्रतिशत विकलांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया है। वर्तमान में आवेदिका द्वारा प्रस्तुत स्व घोषित कार्य सक्षमता पत्र एवं भौतिक रूप से विकलांगता की स्थिति को देखते हुए समिति द्वारा आवेदिका यामिनी साहू को पात्र करने का निर्णय लिया गया है। आपत्ति होने पर पूर्व स्क्रूटनी अनुसार 22 दिसम्बर तक दावा आपत्ति करें।