संतकबीरनगर जिले में महुली क्षेत्र की नगर पंचायत हरिहरपुर में मंगलवार रात करीब साढे सात बजे कहासुनी के बाद पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पति फरार हो गया। बताया जा रहा है आरोपी पति शराब पीने का आदी है।
नगर पंचायत हरिहरपुर के अंधेरी बाग चौराहे के पास वार्ड नंबर-छह जवाहर नगर निवासी संयोगिता देवी (32) और उसके पति राकेश उर्फ बीरू के बीच किसी बात को लेकर मंगलवार रात करीब साढे सात बजे कहासुनी हो गई। परिजनों का कहना है कि राकेश ने पहले संयोगिता को थप्पड़ मारा। बाद में बिस्तर पर पटक कर गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सास कुंता देवी ने बताया कि जानकारी होने पर संयोगिता को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही राकेश अस्पताल से भाग गया। सूचना पर एएसपी संतोष सिंह, सीओ ब्रजेश सिंह, एसओ भगवान सिंह पहुंच गए। बाद में फॉरेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंची। फॉरेंसिंक टीम को बिस्तर पर खून के छींटे मिले हैं।
एएसपी व सीओ ने वारदात के बारे में सास कुंता देवी व आसपास के लोगों से पूछताछ की। सीओ ब्रजेश सिंह ने बताया कि पत्नी की हत्या का आरोपी पति शराब पीने और जुआ खेलने का आदी है। विवाद के बाद पति ने घटना को अंजाम दिया। राकेश के पिता और मां तामेश्वरनाथ में खिलौना आदि बेचते हैं। संयोगिता की तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी पांच, मझली बेटी चार और छोटी बेटी दो साल की है।
एएसपी संतोष सिंह ने कहा कि महिला के सिर और गले में चोट के निशान हैं। महिला का मायका अंबेडकरनगर में है। उन्हें सूचना दी गई है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा। फरार पति की तलाश पुलिस कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह का पता चलेगी।