आते ही एक्शन मोड में कलेक्टर, अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने कहा, सेवा योजनाओं के क्रियान्वयन में दिक्कत हुई तो SDM, CEO की जिम्मेदारी।।

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले में नव पदस्थ कलेक्टर 2013 बैच के आईएएस अधिकारी इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने जिले के कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण करने के पश्चात आज संयुक्त जिला कार्यालय में अधिकारियों के साथ परिचय एवं योजनाओं कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक ली।

बैठक में सर्वप्रथम उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्था तथा मरीजों के उपचार के लिए तैयार अधोसंरचना के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की।

सभी विभागों में संचालित शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं की पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ली जानकारी।

जिले के नये कलेक्टर ने सभी विभागों में संचालित शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं के संबंध में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी ली, साथ ही विभाग प्रमुखों से कहा कि कार्यशैली में तत्परता लाएं और भविष्य में परिणामों के आधार पर अधिकारियों के कार्यों व कुशलता का आंकलन किया जाएगा।

आमजनता को दी गई सेवाओं के क्रियान्वयन में आई दिक्कत तो SDM और CEO की होगी जवाबदेही तय।

कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वन अधिकार पट्टाधारी कृषक और बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता से पहुंचाने की बात कही। इसके पश्चात कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने राजस्व अधिकारियों से एक-एक कर बात करते हुए लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली और उनका निराकरण करने को कहा। अतिक्रमण, डायवर्सन, जाति प्रमाण पत्र, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, लोक सेवा गारंटी के सर्वाधिक मामलों वाले अनुभाग केे एसडीएम को तत्परता के साथ कार्य करते हुए प्रकरणों का निपटारा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आमजनों को दी जाने वाली सेवाओं के क्रियान्वयन में दिक्कत नहीं आनी चाहिए तथा दिक्कत आने पर एसडीएम और सीईओ जवाबदेही तय की जायेगी।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तुलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री एस.एस पैंकरा, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व जिला स्तरीय अधिकारी, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपस्थित थे।

Leave a comment