बस्तर के दंतेवाड़ा में 32 माओवादियों ने समर्पण किया

दंतेवाड़ा। छत्‍तीसगढ में बस्‍तर डिवीजन के दंतेवाडा में 32 माओवादियों ने आत्‍मसमर्पण किया। इनमें से छह की गिरफ्तारी के लिए ईनाम की घोषणा की गई थी। दंतेवाडा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्‍लव ने बताया कि समर्पण करने वाले माओवादी जिले में पुलिस के लोन वर्रातू यानी घर वापसी अभियान से प्रभावित थे। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस ने माओ प्रभावित करीब 50 गांवों की पहचान की है।

इन गांव में पर्चे वितरित किये गए थे जिनमें उग्रवादियों से आत्‍मसमर्पण करने की अपील की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत अ‍भी तक डेढ सौ माओवादी समर्पण कर चुके हैं।

Leave a comment