राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कॉन्फ्लूयेंस कॉलेज द्वारा पोषण एवं आहार जागरूकता माह चलाया गया, जिसमे विद्यालय, बस्ती,आंगनबाड़ी, महिला बाल विकास, भाषण प्रतियोगिता,नुक्कड़ नाटक,चित्र प्रदर्शनी,व्यंजन पकाओ प्रतियोगिता,आहार थाली सजाओ प्रतियोगिता,रैली,जल संकट प्रबंधन,सुपोषण स्वास्थ्य,महिला स्वास्थ्य,मानव श्रृंखला,प्रश्नोत्तरी,साइकिल रैली,पर्यावरण संरक्षण जैसे अनेक विधाओं के माध्यम से जन-जन में जागरूकता अभियान के लिए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.विजय मानिकपुरी को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में सम्मान समारोह के निमित्तअतिथि कुलपति डॉ.अरुणा पलटा दुर्ग वि. वि.,कुलपति विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई,डॉ प्रशांत श्रीवास्तव (डीएसडब्ल्यू), कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप एवं वि. वि.समन्वयक एनएसएस डॉ.आर.पी.अग्रवाल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं कार्य हेतु प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गयाl (प्राचार्य)डॉ.रचना पांडे एवं एनएसएस अधिकारी प्रो.विजय मानिकपुरी ने पुरस्कार प्राप्त करने पर कहा कि पूरे देश में सेहत की चिंता है और प्रदेश के विश्वविद्यालय स्तर पर एनएसएस के युवाओं को जागरण की जिम्मेदारी दी गई जो बहुत ही गंभीर तथा संवेदनशील मुद्दा रहा, इसे टीम भावना के साथ पूर्ण करने का प्रयास और संकल्प के कारण ही महाविद्यालय के प्राचार्य तथा एनएसएस अधिकारी का सम्मान किया गया हैlसमारोह में कुलपति डॉ.पलटा ने कहा कि युवाओं के जज्बा से भारत सरकार के इस मुहिम को प्रतिस्थापित कर जन-जन तक पहुंचाना संभव हुआ सभी को शुभकामनाएं विश्वविद्यालय के अंतर्गत 172 महाविद्यालय के सहभागिता के साथ कुछ महाविद्यालय ने उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन कियाl महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल,संजय अग्रवाल एवं डॉ.मनीष जैन ने इस पुरस्कार के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिएl पूरे पोषण महा अभियान में विशेष योगदान एवं सहभागिता श्रीमती प्रीति इंदौरकर (विभागअध्यक्ष शिक्षा),मंजू लता साहू (आइक्यूएसी प्रभारी),आभा प्रजापति,ममता साहू,धनंजय साहू,राधे लाल देवांगन सहित प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहाlमहाविद्यालय के प्राध्यापक तथा विद्यार्थियों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उत्साह का अनुभव भी किया एवं एक दूसरे को बधाइयां दीl

By kgnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *