बेटी की गलती, सजा मां-बाप को मिली!: गैर मर्द के साथ गई पत्नी, दामाद ने सास-ससुर पर किया हमला; बुजुर्ग की मौत

छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित बांदे थाना अंतर्गत एक सनकी दामाद ने सास और ससुर पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में ससुर की मौत हो गई वहीं सास बुरी तरीके से घायल है। पखांजुर क्षेत्र ने बांदे थानान्तर्गत पीवी 76 रहने वाले शोभा मंडल और सन्यासी मंडल के घर बीती रात (सोमवार) उसके ही दामाद ने धारधार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में ससुर सन्यासी मंडल की मौत हो गई है। पुलिस आरोपी दामाद दीपक छाबड़ा के ऊपर मामला दर्ज कर खोजबीन कर रही है।

एडिशनल एसपी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि बांदे थाना अंतर्गत पीवी 76 में रहने वाले एक दंपती के यहां बीती रात पीवी 118 का रहने वाला एक व्यक्ति जो उनका दामाद दीपक छाबड़ा है, अपने सास-ससुर पर धारधार हथियार से हमला कर दिया। 

हमले में ससुर की मौके पर मौत हो गई और सास गंभीर रूप से घयाल है। आरोपी के ऊपर मामला दर्ज कर खोजबीन जारी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी किसी अन्य युवक के साथ चली गई थी, जिससे आवेश में आकर आरोपी ने अपनी सास शोभा मंडल और ससुर सन्यासी मंडल पर जानलेवा हमला कर दिया। 

Leave a comment