युवा महोत्सव : शास्त्रीय नृत्य कत्थक में महासमुन्द और बेमेतरा जिला प्रथम

राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय नृत्य कत्थक प्रतियोगिता में 15 से 40 वर्ष आयु समूह में महासमुन्द जिले के तेजराम पटेल प्रथम, राजनांदगांव जिले की रानी सिंह को दूसरा तथा रायपुर के शिवांश कुर्म और बिलासपुर की जान्हवी खरे को तीसरा पुरस्कार मिला है। इसी तरह से 40 वर्ष से अधिक समूह में बेमेतरा जिले के बंटी खत्री प्रथम, रायपुर की किरन साहू, द्वितीय तथा रायगढ़ की रजनी को तीसरा पुरस्कार हासिल किया।

Leave a comment