राजनांदगांव । प्रतियोगिता का शुभारंभ हमारे मुख्य अतिथि जो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष से इरफान इ शेख जिला उपाध्यक्ष हरि जोसेफ. और विशेष अतिथि जिला मंत्री bjp प्रिंस भाटिया जी उपस्थित थे।
पहला मैच शिव फ्रेंड क्लब vs साइंस कॉलेज राज. के मध्य खेला गया जिसमें साइंस कॉलेज ने Tiebreaker में 3-2 से जीत हासिल की। दूसरा मैच Frank Brother-B Vs PTS-A के मध्य खेला गया जिसमें Frank Brother-B ने 1-0 से जीत साहिल की। अंतिम v तीसरा मैच Boring-11 vs PTS-B के मध्य खेला गया जिसमें Boring-11 ने 3-0 से जीत हासिल की।
आज 23 दिसम्बर को भी 3 मैच खेला जाएगा। आपको बता दे यहां प्रतियोगिता राज्यस्तरीय पर खेला जा रहा है इस प्रतियोगिता में लगभग 24 टीम में हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता में राजनांदगांव के अलावा कवर्धा, दुर्ग, भिलाई, रायपुर, धमतरी, Tirodi, Dongri Mines, Tumsar Road, भंडारा से टीमें शामिल है। इस प्रतियोगिता के आयोजन करता सोनू वर्मा अजय ज्ञानचंदानी और उनकी पूरी टीम उपस्थित थे।