– जिले में 1165.93 किलोमीटर के कुल 320 सड़कों का हुआ निर्माण
राजनांदगांव । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर राजनांदगांव विकासखंड के ग्र्राम पंचायत भवन कलेवा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यपालन अभियंता पद्मसंभव मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की स्थापना 25 दिसम्बर 2000 को हुई थी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 25 वर्षों में राजनांदगांव जिला अंतर्गत 396 करोड़ 74 लाख 97 हजार रूपए की लागत से 1165.93 किलोमीटर के कुल 320 सड़कों का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही 3 करोड़ 37 लाख 75 हजार रूपए की लागत से एक वृहद पुल निर्माण किया गया है, जिससे 418 बसाहटें लाभान्वित हुई है। उन्होंने बताया कि एडीबी बैच-2 में सहसपुरदल्ली से भटगांव लंबाई 10.30 किलोमीटर का निर्माण कार्य 15 जून 2008 को पूर्ण कराया गया। सड़क निर्माण के 10 वर्ष उपरांत अधिक यातायात घनत्व वाली सड़कों के मजबूतीकरण एवं विस्तारीकरण कार्य हेतु वर्ष 2019-20 में पीएमजीएसवाय-3 के तहत मजबूतीकरण एवं विस्तारीकरण के तहत् सड़क में चौड़ीकरण कार्य कराकर 5.50 मीटर चौड़ाई में सड़क निर्माण कार्य कराया गया। सड़क निर्माण से ग्राम भैंसातरा, कलेवा, कुंवारझोरकी और भटगांव के ग्रामीण लाभान्वित हुए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 3 फेस में सड़कों का निर्माण कराया गया है। फेस-4 में 100 तक की आबादी वाली आदिवासी बसाहटों को जोडऩे के संबंध में जानकारी दी गई।
कार्यपालन अभियंता पद्मसंभव मिश्रा ने ग्रामीणों को सड़क की सुरक्षा के लिए शोल्डर में खेत की मिट्टी नहीं डालने, नाली की सफाई करवाने, सड़क के ऊपर केज्विल नहीं चलाने की अपील की, जिससे सड़क क्षतिग्रस्त नहीं होगा और ग्रामीणों को सुलभ आवागमन उपलब्ध होगा। कार्यक्रम में ग्रामवासियों से सड़क निर्माण से मिलने वाले सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क बनने से विकासखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय तक पहुंच आसान हो गई है। बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा प्राप्त हो रही है। कार्यक्रम में पीएमजीएसवाय के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।