बेमेतरा, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज कलेक्टर रणबीर शर्मा सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में दीप प्रज्जवलन कर राज्य के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। कलेक्टर ने सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी और जिलेवासियों से भी अपने घरों में दीप प्रज्जवलन कर इस अवसर को मनाने की अपील की।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ टेकचंद्र अग्रवाल, एसडीएम घनश्याम तंवर, मुख्य कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण निहाल सिंह, पीएमजीएसवाई के एस.के. साहू, उप संचालक कृषि मोरध्वज डडसेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में लगभग 500 दीप प्रज्ज्वलित किए गए, जिससे परिसर में उत्सव का माहौल बना।