कोंडागांव । वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने आज कोंडागांव जिले के ग्राम पंचायत गोलावंड में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने धान खरीदी कार्य के प्रगति का जायजा लिया और एसआईआर कार्य का भी निरीक्षण किया।
मंत्री कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद्रवार एसआईआर के प्रगति की समीक्षा की और कम प्रगति वाले गांवों में शिविर आयोजित कर प्रगति लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि सभी गांव में समय समय पर कोटवारों द्वारा मुनादी करवाएं और ग्रामीणों को एसआईआर के संबंध में जागरूक करें। मंत्री कश्यप ने एसआईआर कार्य को समय सीमा में पूर्ण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही ग्रामवासियों से एस आई आर में भाग लेने की अपील की।
वन मंत्री कश्यप ने धान खरीदी के संबंध में ग्रामवासियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए सभी उपार्जन केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। धान खरीदी हेतु जिन किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है, उनके हित को ध्यान में पंजीयन की समय सीमा में वृद्धि की गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को अपना धान बेचने में कोई परेशानी न हो यह ध्यान रखें। उन्होंने किसानों के पंजीयन और टोकन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष अनीता कोर्राम, जिला पंचायत सदस्य यशोदा कश्यप और स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित जनपद पंचायत सीईओ एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।