राजनांदगांव : लोकनाट्य उत्सव में नाटक ‘भरथरी’ का भव्य प्रदर्शन

महापौर और नगरनिगम के सहयोग से लोकनाट्य उत्सव का आयोजन

राजनांदगांव | रंगसरोवर ने अपने पूरखों की परंपरा को नई पीढ़ी को सौंपने के उद्देश्य से पूरे छत्तीसगढ़ में 10 से 16 जून तक लोकनाट्य उत्सव का आयोजन किया है। इस कड़ी में 14 और 15 जून को संस्कारधानी राजनांदगांव में नाटक ‘भरथरी’ का आयोजन किया जाएगा।

राजनांदगांव के महापौर मधुसूदन यादव और राजनांदगांव नगरनिगम के सहयोग से 14 और 15 जून को गोविन्द राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में लोकनाट्य उत्सव के तहत रंग सरोवर के द्वारा चर्चित नाटक ‘भरथरी’ अर्थात वैराग्य की गाथा का आयोजन किया है। इस नाटक का आलेख, गीत-संगीत एवं निर्देशन भूपेन्द्र साहू ने किया है।

दो दिन, 14 जून दिन शनिवार और 15 जून दिन रविवार को भव्य नाटक ‘भरथरी’ का आयोजन होगा।

आयोजक रंगसरोवर, नगरनिगम और संस्कारधानी राजनांदगांव के कई चर्चित छत्तीसगढ़ी तथा अन्य सांस्कृतिक मंडलियों ने इस भव्य नाट्य महोत्सव में सभी सांस्कृतिक दलों, गीतकारों, संगीतकारों, कलाकारों और गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया है।

Leave a comment