धमतरी। शराब परिवहन कर रहे दो आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई हैए थाना सिहावा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिरगुड़ी चौक सिहावा के पास दो व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन कर ले जा रहे हैं।

जिस सूचना पर तत्काल सिहावा पुलिस द्वारा बिरगुड़ी चौक सिहावा के पास जाकर बताये हुलिए के आधार पर अवैध रुप से शराब ले जा रहे दो आरोपियों को मोटर सायकल क्रण्सीण्जीण्27 एन.1824 को रोककर पकड़ेएदोनों आरोपी लक्ष्मीनारायण मंडावी एवं उमेश कुमार मरकाम के कब्जे से थैले के अंदर 25 गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब कीमती 3000ध्. रूपये एवं प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 20ए000ध्. रुपयेएजुमला कीमती 23ए000ध्. रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिहावा में अपण्क्रण् 35ध्25 धारा 34 ;एद्ध आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।

आरोपियों का नाम

;01द्ध लक्ष्मीनारायण मंडावी उर्फ नरेन्द्र पिता छबीलाल मंडावी उम्र 26 वर्ष साकीन कोसमीएथाना बिश्रामपुरीएजिला कोंडागांव

;02द्ध उमेश कुमार मरकाम पिता सुखचरण मरकाम उम्र 27 वर्षए साकीन कोसमीएथाना बिश्रामपुरीएजिला कोंडागांव

By kgnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *