बिलासपुर। हाल ही में राजधानी रायपुर से आबकारी विभाग की टीम 110 किलोमीटर की सफर तय कर चकरभाठा और आसपास के गांवों में अवैध शराब का जखीरा जब्त कर और अवैध शराब बनाने वालों की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई करने पुलिस व आबकारी विभाग को प्रकरण सौंप दिया था। अब चकरभाठा पुलिस ने भी उसी तर्ज पर घरों में अवैध शराब बनाते महिलाओं को शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। शराब की जब्ती और शराब बनाने वाली महिलाओं को कोर्ट के हवाले कर दिया है।

नगर पालिका बोदरी के वार्ड क्रमांक 09 वर्मा मोहल्ला एवं वार्ड क्रमांक 05 अचानकपुर चकरभाठा से 04 महिला आरोपियों को अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखे 210 लीटर महुआ शराब कीमती 42000 रूपये के साथ किया गया गिरफ्तार। 2000 किलो महुआ लहान को बरामद कर पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया है। एसएसपी रजनेश सिंह ने जिला बिलासपुर के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरूद्व शख्त कार्यवाही करने के दिये गये निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार एसीसीयू एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चकरभाठा उत्तम साहू द्वारा थाना स्तर पर टीम बनाकर 26.05.2025 को वर्मा मोहल्ला वार्ड कमांक 09 एवं वार्ड क्रमांक 05 अचानकपुर पहुंचकर 04 अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही की गई।

लक्ष्मी बाई वर्मा अपने घर में उपस्थित मिली जिसके घर के आंगन को चेक करने पर 03 नग पीला रंग के 15-15 लीटर वाले प्लास्टिक जेरीकेन में भरा कुल 45 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 9000 रूपये मिला। रानी वर्मा के घर के आंगन को चेक करने पर 04 नग पीला रंग के 15-15 लीटर वाले प्लास्टिक जेरीकेन में भरा कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 12000 रूपये मिला। अमचूरी भाई सौरा अपने घर में उपस्थित मिली जिसके घर के बाथरूम के बरामदा को चेक करने पर 03 नग पीला रंग के 15-15 लीटर वाले प्लास्टिक जेरीकेन में भरा कुल 45 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 9000 रूपये मिला। फोना सौरा अपने घर में उपस्थित मिली जिसके घर के आंगन को चेक करने पर 04 नग पीला रंग के 15-15 लीटर वाले प्लास्टिक जेरीकेन में भरा कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 12000 रूपये मिला। वर्मा मोहल्ला के महिला आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर लगभग 2000 किलो महुआ लहान रखने की जानकारी दी, जिसे बरामद कर नष्ट किया गया है। चारों आरोपियों के विरूद्व आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर रिमाण्ड पर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है।

गिरफ्तार महिलाएं

01. लक्ष्मी बाई वर्मा पति स्व. बीरबल वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी वर्मा मोहल्ला वार्ड क्रमांक 09 चकरभाठा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर।

02. रानी वर्मा पति स्व. दीपक वर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी वर्मा मोहल्ला वार्ड क्रमांक 09 चकरभाठा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर।

03. अमचूरी भाई सौरा पति स्व. रंगेत सौरा उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 05 अचानकपुर चकरभाठा बिलासपुर।

04. फोना सौरा पति राजकुमार उम्र 45 साल निवासी वार्ड क्रमांक 05 अचानकपुर चकरभाठा बिलासपुर।

By kgnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *