राजनांदगांव | ठेलकाडीह में जमीन का सौदा कर 13 लाख रुपए एडवांस लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के बाद ठेलकाडीह पुलिस ने जमीन मालिक महिला पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि चारभाठा में रहने वाली सविता साहू ने अपने नाम की जमीन का प्रार्थी कमला प्रसाद देवांगन से सौदा किया।
दोनों के बीच 13 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। इकरानामा तैयार कर सविता साहू ने 13 लाख रुपए एडवांस भी ले लिए। लेकिन इसके बाद रजिस्ट्री से लगातार पीछे हटती रही। जमीन की रजिस्ट्री के लिए लगातार आना-कानी करती रही। वहीं सौदे की रकम तक नहीं लौटाई। जिससे परेशान होकर कमला प्रसाद देवांगन ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने सविता साहू पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।