राजनांदगांव | जिले में हाइवे पर तेज रफ़्तार का कहर जारी है। मनकी पेट्रोल पंप के पास रविवार को एक तेज रतार ट्रक ब्रेक डाउन होने से सड़क किनारे खड़े दूसरे वाहन के पीछे टकरा गया।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में हाइवे पर तेज रफ़्तार का कहर जारी है। मनकी पेट्रोल पंप के पास रविवार को एक तेज ट्रक ब्रेक डाउन होने से सड़क किनारे खड़े दूसरे वाहन के पीछे टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। ठोकर मारने वाले ट्रक का चालक चेचिस में एक घंटे तक फंसा रहा। उसकी मौत हो गई। इस दौरान हाइवे पर दो घंटे तक जाम लगा रहा। दो वाहनों की टक्कर में हाइवे बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।
यातायात पुलिस की मशक्कत के बाद करीब साढ़े 8 बजे जाम से छुटकारा मिला। वाहन क्रमांक एमएच 40 बीजे 6896 सीमेंट का पाऊडर भर कर नागपुर से रायपुर जा रहा था। रविवार को वाहन का ब्रेक डाऊन होने से मनकी पेट्रोल पंप के पास वाहन सड़क किनारे खड़ा था। इस दौरान सुबह करीब 6 बजे नागपुर से रायपुर की ओर चना भरकर आ रहे ट्रक क्रमांक सीजे 8111 का चालक तेजी व लापरवाही पूर्व वाहन चलाते खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया।
दोनों वाहनों में टक्कर सुबह 6 बजे हुई। टक्कर दुर्ग से राजनांदगांव जाने वाले रूट में मनकी के पास हुई थी। दोनों वाहनों के हाइवे में क्षतिग्रस्त होने से इस रुट में करीब पांच किलो मीटर तक वाहनों की कतारें लगी रही। पुलिस द्वारा काफी मशक्कत बाद दोनों ट्रक को अलग किया गया। इस दौरान करीब साढ़े 8 बजे रूट पर यातायात सुविधा फिर से शुरू हुई। जाम की वजह से इस रूट के वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ठोकर मारने वाले ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक हेमंत बांते पिता बेनीदास निवासी पगड़ी नगर बडौदा नागपुर चेचिस में फंसा रहा। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और चेचिस में फंसे चालक हेमंत बांते को एक घंटे की मशक्कत बाद बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान डाक्टरों ने चालक हेमंत को मृत घोषित कर दिया।