रायपुर। पंडरी इलाके में नशे में धुत्त कार चालक ने बाइक को टक्कर मारी और कई किलोमीटर बाइक को घसीटाण् भागने की नियत से कार चालक ने तेलीबांधा इलाके में भी राहगीरों को रौंदाण् आक्रोशित भीड़ ने पुराना धमतरी रोड पर कार चालक को रोककर उसकी जमकर पिटाईण्
राजधानी में रविवार रात करीब 11रू30 बजे पंडरी इलाके में पीडब्ल्यूडी ओवरब्रिज के नीचे एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मारीण् टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक कार के पहियों में फंस गई और कई किलोमीटर तक घिसटती रहीण् कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और तेज रफ्तार में केनाल रोडए राजेंद्र नगरए लालपुर फ्लाईओवरए शीतला मंदिर होते हुए डूमरतराई तक पहुंच गयाण्
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक के घसीटने से लगातार चिंगारियां निकल रही थी और बड़ी संख्या में युवक बाइक पर उसका पीछा कर रहे थेण् डूमरतराई पहुंचकर कार अनियंत्रित होकर पलट गईण् स्थानीय युवकों ने पुलिस की मदद से पलटी कार को सीधा किया और यातायात सामान्य करायाण्