– कार्य बंद करने वाले 81 कान्ट्रेक्टर्स को अंतिम कारण बताओ नोटिस किया गया जारी
– पर्याप्त एवं संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होने पर निविदा में जमा अमानत राशि शासन के पक्ष में राजसात करने के दिए निर्देश
– ऐसे कान्ट्रेक्टर्स को प्रतिबंधित कर ब्लैकलिस्ट करने के लिए कहा

राजनांदगांव। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जल जीवन मिशन डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल के तहत कान्ट्रेक्टर्स के अनुबंधित कार्यों तथा विभागीय कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कान्ट्रेक्टर्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान सहायक अभियंताओं द्वारा अवगत कराया गया कि संबंधित विकासखंडों में कुछ ठेकेदारो द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के कार्य बंद कर दिया गया है, जिस पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कान्ट्रेक्टर्स को कड़ी चेतावनी देते हुये अनुबंध निरस्तीकरण की अंतिम सूचना देने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने निर्देश पर उपखंड एवं खंड स्तर पर कुल 81 कार्यरत ठेकेदार, जिसमें राजनांदगांव विकासखंड में कार्यरत 39, डोंगरगांव विकासखंडमें कार्यरत 9, डोंगरगढ़ विकासखंड में कार्यरत 17 तथा छुरिया विकासखंड में कार्यरत 16 ठेकेदारों, जिन्होंने कार्य बंद कर दिया है, उन्हें अंतिम कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने ठेकेदारों द्वारा पर्याप्त एवं संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होने से संबधित ठेकेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए अनुबंध को निरस्त कर निविदा में जमा अमानत राशि एवं सुरक्षा निधि को शासन के पक्ष में राजसात करने के निर्देश दिए। साथ ही संबधित ठेकेदार को आगामी 1 वर्ष के लिए राजनांदगांव जिले के किसी भी निविदा में भाग लेने हेतु प्रतिबंधित कर ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। बैठक में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सदस्य सचिव समीर शर्मा सहित अन्य सहायक अभियंता एवं उपअभियंता एवं जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

By kgnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *