बालोद । बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक के मुड़खुसरा गांव में जंगली मशरूम (पैरा फुटू) खाने से एक ही परिवार के 13 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। पीड़ितों में 4 छोटे बच्चे और 9 महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें तत्काल शासकीय अस्पताल डौंडीलोहारा में भर्ती कराया गया।
यह घटना एक मृत्युभोज कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां सभी परिजन जोगेंद्र हदगिया के निधन के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। भोजन में परोसी गई पैरा फुटू की सब्जी खाने के कुछ घंटे बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी।