पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण एक सार्थक पहल-मधुसूदन यादव

वात्सल्य कुटुंब एवं बिरला ओपन माइंड़स स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में
विभिन्न प्रजाति के लगाये पौधे

राजनांदगांव। पर्यावरण संरक्षण एवं शहर को प्रदूषण मुक्त व हरा भरा करने नगर निगम के अलावा  अन्य संस्थाओ द्वारा भी शहर में वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी कडी में आज वार्ड नं. 22 सहदेव नगर आक्सीजोन में वात्सल्य कुटंुब एवं बिरला ओपन माइंड़स स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में महापौर मधुसूदन यादव ने पौध रोपण किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is 1-15-1024x576.jpg

महापौर के साथ राजगामी संस्था न्यास के पूर्व अध्यक्ष रमेश पटेल सहित महापौर परिषद की प्रभारी सदस्य वर्षा सिन्हा, वार्ड पार्षद प्रियंका कुरंजेकर पार्षद खेमीन यादव, पूर्व पार्षद अतुल रायजादा, किशुन यदु व शरद सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि पंकज कुरंजेकर व अभय पारख के अलावा वार्ड के प्रभुद्धजन मोहन सिंह ढल्ला, रूबी गरचा, अजय ज्ञान चंदानी, कमलेश दास, रमेश चौहान, मनिन्दर गरचा, सुरजीत सिंह, रीतु रायजादा, सुनीता त्रिवेदी, उषा मेश्राम, सीमरण कौर, सुषमा साव, नेहा झा, जयकरण मौर्य के अलावा वात्सल्य कुटंुब एवं बिरला ओपन माइंड़स के पदाधिकारियो ने आक्सीजोन में कदम, नीम, बादाम, गुलमोहर, अमलताश, मौलश्री प्रजाति के पौधे लगायेे।

वृक्षारोपण के अवसर पर महापौर श्री यादव ने कहा कि आज शहर को विकसित करने के लिए जिस गति से वृक्षो की कटाई हो रही है, उस गति से पेड लगाये नही जा रहे है, जिसके कारण पर्यावरण प्रदुषित हो रहा है और आक्सीन की कमी हो रही है। जिसका परिणाम हमने कोरोना के दूसरी लहर में पूरे देश में आक्सीजन की कमी को देखा है, जिससे अधिकांश लोगों की जाने गयी है। पूरा देश इस सदमे से उबर नहीं पाया है। इस बात को ध्यान में रखते हुये हम सबको प्रण लेकर अपने घर एवं उसके आस पास पौधे लगाना है, ताकि भविष्य में आक्सीजन की कमी जैसी स्थिति दुबारा निर्मित न हो।

This image has an empty alt attribute; its file name is 2-14-1024x576.jpg

उन्होेंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि हम अपने आस पास में लगे वृक्षांे की रक्षा करे एवं आने वाली पीढी को स्वच्छ वातावरण में सास लेने एक पौधे जरूर लगाये। उन्होंने कहा कि शासन भी पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण को बढावा देने एक पेड मॉ के नाम पेड लगाने अभियान चला रही है, जिससे लोग अभियान से जुड अपनी मॉ एंव परिवार के नाम से पौधे लगाए।
वृक्षारोपण के अवसर पर महापौर श्री यादव ने बिरला ओपन माइंडस स्कूल के विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हेे अपने घर एवं आस पास पौधे लगाने प्रेरित कर पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प दिलाया। पौधरोपण के अवसर पर वात्सल्य कुटुंब के पदाधिकारी एवं बिरला ओपन माइंड स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

By kgnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *