राजनांदगांव। आर्ट ऑफ लिविंग की स्थानीय इकाई एवं दीक्षा उदय सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आज बुधवार को नाड़ी परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रकृति लाइफ इन्हांसर क्लीनिक, विकास नगर, लखोली, राजनांदगांव में आयोजित किया गया है।
शिविर में श्री श्री रविशंकर संस्थान, बेंगलुरु से पधारे वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक सिंह द्वारा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाड़ी परीक्षण किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्लीनिक के संचालक डॉ. प्रवेश जैन ने बताया कि नाड़ी परीक्षण प्राचीन भारतीय आयुर्वेदिक पद्धति है, जिसके माध्यम से शरीर की आंतरिक स्थिति का विश्लेषण किया जाता है। यह शिविर स्वास्थ्य जागरूकता एवं रोगों की प्रारंभिक पहचान की दृष्टि से उपयोगी रहेगा।
शिविर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिकों से उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की गई है।