सुकमा। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंह के मार्गदशन में जुलाई माह को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम हेतु विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि मलेरिया उन्मूलन माह को ध्यान में रख कर जहाँ एक भी संभावित बुखार के मरीज का पता चलता है, उस क्षेत्र में  तत्काल शिविर लगाकर सभी का मलेरिया जॉच किया जा रहा है। सभी विकासखण्डों में पहुंचविहीन क्षेत्रों तथा मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आम जनता को वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिये बैनर, पाम्पलेट, समूह बैठक, नूक्कड नाटक के माध्यम से मच्छरों के उत्पत्ति को रोकने हेतु स्वयं के द्वारा तथा सरकार द्वारा किये जाने वाले उपायों के बारे में बताया जा रहा है।

मलेरिया के लक्षण होने पर तत्काल स्वास्थ्य संस्थाओं व मितानिनों से सम्पर्क कर जाँच कराने की सलाह दी जा रही है। पॉजिटिव आने पर मलेरिया रोधी दवा का पूर्ण खूराक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के निगरानी में दिया जा रहा है। मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरों से बचना सबसे महत्वपूर्ण है। इसके लिए, आप मच्छरदानी का उपयोग कर सकते हैं, घर में मच्छर भगाने वाली दवा का छिड़काव कर सकते हैं और पानी जमा न होने दें। हाट बाजारों और गांवों में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में भी मलेरिया जांच की जा रही है, पॉजिटिव आने पर तत्काल उपचार किया जा रहा है। मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय किए जा सकते हैं।

मच्छरदानी का उपयोग

सोते समय घर में मच्छरदानी का उपयोग करें, खासकर यदि आप मलेरिया-प्रभावित क्षेत्र में यात्रा कर रहे हैं।

मच्छर भगाने वाली क्रीम और स्प्रे का उपयोग

अपने शरीर के खुले अंगों पर मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे का उपयोग करें, खासकर शाम और रात के समय।

शरीर को ढंकने पूरे कपड़े पहनें

ऐसे कपड़े पहनें जो आपके शरीर को ज़्यादा से ज़्यादा ढक सकें, खासकर शाम और रात के समय।

घर के आसपास पानी जमा न होने दें

अपने घर के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में पानी जमा न होने दें, क्योंकि यह मच्छरों के प्रजनन के लिए एक आदर्श स्थान है।

खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगवाएं

खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगवाएं ताकि मच्छर आपके घर में प्रवेश न कर सकें।

मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करें

अपने घर के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करें, जैसे कि रुके हुए पानी के बर्तन, टायर और अन्य कंटेनर।

मलेरिया-रोधी दवा का सेवन

यदि आप मलेरिया-प्रवण क्षेत्र में यात्रा कर रहे हैं, तो मलेरिया-रोधी दवा का सेवन करें, जैसा कि आपके डॉक्टर द्वारा सलाह दी गई है।

डॉक्टर से सलाह लें

यदि आपको मलेरिया के कोई लक्षण महसूस होते हैं, जैसे कि बुखार, ठंड लगना या सिरदर्द, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर से सलाह लें।

By kgnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *