CG : बस स्टैंड के दुकानों में चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस…

बलरामपुर । जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात चोरों ने एक बार फिर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बस स्टैंड इलाके को निशाना बनाया। इस वारदात में चोरों ने दो दुकानों और दो ठेले का ताला तोड़कर सामान और नकदी चुरा ली। स्थानीय व्यापारियों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है।

बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित एक मोबाइल दुकान और एक जनरल स्टोर के ताले तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये का माल चुरा लिया। साथ ही पास में खड़े दो खाद्य सामग्री के ठेले भी उनकी नजर से नहीं बचे। वहां से भी खाने-पीने का सामान और कुछ नकद चोरी कर लिया गया। दुकानदारों को चोरी की जानकारी सुबह मिली जब वे रोज़ की तरह अपने ठेले और दुकानें खोलने पहुंचे। ताले टूटे हुए थे और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।

उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a comment